फतेहपुर: कोरोना संक्रमण में बेसहारा का सहारा बनी पात्र गृहस्थी राशन योजना

  • 4 years ago
फतेहपुर जनपद के विकास खण्ड अशोथर ग्राम अढ़ावल में कोटेदार चन्द्रपाल निषाद के द्वारा कार्ड धारकों को कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करवाते हुए नियम पूर्वक सभी लोगो को निशुल्क राशन वितरण किया। वहीं इस महामारी में बेसहारा और गरीबों के लिए साबित हुई पात्र गृहस्थी योजना।