यूपी के करीब 5800 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे, वापस लाने के लिए भेजी बसें

  • 4 years ago
yogi-adityanath-government-will-bring-back-students-trapped-in-kota

लखनऊ। राजस्थान के कोटा जिले में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों का वापस लाने की प्रक्रिया योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने कोटा जिले से छात्रों को वापस लाने के लिए करीब 300 बसें भेजी है। नोडल अधिकारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान में यूपी के लगभग 5800 छात्र है। अन्य राज्यों के छात्र भी राजस्थान में हैं। कोटा के डीएम के साथ हम लगातार बात कर रहे हैं। सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। मेडिकल चेकअप में सब कुछ ठीक होने के बाद ही वापस लाने की तैयारी शुरू होगी।

Recommended