Messages के जरिए Virus Fighters तक पहुंचाएं अपना सलाम ।Thank You Fighters । Boldsky

Boldsky

by Boldsky

151 views
The virus has caused havoc globally. People have been advised to stay in their homes, as well as to avoid going out for unnecessary work from them. Many countries have taken a lockdown to protect citizens from virus infection. With the help of lockdown in India, the rate of spread of the virus has been reduced. Due to its impact, the presence of people in the public areas from the streets and shops has become negligible. At this time doctors, nurses, other hospital staff, police, scientists, cleanliness workers, delivery workers etc. are no less than any superhero for the country

वायरस ने वैश्विक स्तर पर तबाही मचाई है। लोगों से घरों में ही रहने की अपील के साथ ही उनसे अनावश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गयी है। नागरिकों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन का कदम उठाया है। भारत में लॉकडाउन की मदद से वायरस के फैलने की दर को कम किया गया है। इसके असर के कारण सड़कों-दुकानों से लेकर पब्लिक एरिया में लोगों की मौजूदगी न के बराबर हो गयी है।मगर इस बीच एक तबका ऐसा है जो थकान के बावजूद लगातार कई घंटे काम कर रहा है। इस समय डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के अन्य कर्मचारी, पुलिस, वैज्ञानिक, साफ़-सफाई से जुड़े कर्मी, डिलीवरी कर्मचारी आदि देश के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं

#ThankuMessagesForFighters