• 5 years ago
##आजकल कहां हैं रामायण के राम-सीता, क्या कर रहे हैं कृष्ण? ##


****************-------------------------------*******************************************************

हम आपको रामायण और महाभारत के कुछ ऐसे ही मशहूर किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर वो आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इससे पहले इन दोनों सीरियलों से जुड़े कुछ शानदार पहलुओं पर एक नजर डालना जरूरी हो जाता है.


25 जनवरी, 1987 को दूरदर्शन पर पहली बार प्रसारित होने वाला सीरियल रामायण आज 30 साल के बाद भी लोगों को नहीं भूला है.

###############################
रामायण और महाभारत की कहानी को कई निर्देशकों ने पर्दे पर कई बार दिखाने की कोशिश की. डेली सोप क्वीन एकता कपूर भी महाभारत लेकर आईं, लेकिन वो लोकप्रियता किसी को भी नहीं मिली. लोगों को तो किसी किरदार का नाम भी याद नहीं होगा.

रामायण और महाभारत की कहानी हमेशा से ही निर्देशकों को लुभाती रही है. इसीलिए बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके एसएस राजामौली भी महाभारत पर एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट भी 1000 करोड़ रुपये रखा गया है. बड़े-बड़े स्टार्स इस फिल्म में कृष्ण-अर्जुन का किरदार निभाने को बेकरार हैं. यही नहीं करीब 500 करोड़ के बजट की रामायण पर भी फिल्म बनने वाली है और वो फिल्म हिंदी सहित तेलुगू और तमिल भाषा में बनाई जाएगी.
वैसे कई बार रामायण और महाभारत टीवी पर किसी न किसी रूप में हम देखते ही आए हैं, लेकिन आखिर ऐसा क्या है कि 30 साल पहले वाले रामायण और महाभारत के पात्र ही लोगों के जेहन में हैं. आज भी जब राम- सीता की छवि हमारे दिमाग में आती है, तो अरुण गोविल और दीपिका का ही चेहरा नजर आता है. जब हम कृष्ण के बारे में सोचते हैं, तो सामने नीतीश भारद्वाज का चेहरा दिखता है. हम आपको ऐसे ही किरदारों से मिलवा रहे ह

महाभारत के कृष्ण नीतीश.
महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज को तो उस दौर में लोग भगवान कृष्ण ही समझ बैठते थे. जिस लोकेशन पर महाभारत की शूटिंग होती थी, लोग वहां उनके दर्शन के लिए घंटों तक खड़े रहते थे.

उस वक्त के कैलेंडर की तस्वीर में भी भगवान कृष्ण की तस्वीर की जगह नीतीश ही नजर आते थे. इस रोल से नीतीश घर-घर में छा गए. आज भी बहुत लोग जानना चाहते हैं कि उनके ये चहेते स्टार कहां हैं और क्या कर रहे हैं.


महाभारत के बाद नीतीश ने करीब 10 मराठी और एक मलयालम फिल्में की. बीच में वे कुछ सालों के लिए लंदन चले गए थे, जहां उन्होंने इंग्लिश ड्रामा किया. उन्‍होंने राजनीति में भी कदम रखा और बीजेपी ज्वाइन की. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बीजेपी के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव भी जीता और सांसद भी बने, लेकिन नीतीश को राजनीति कुछ खास रास नहीं आई और उन्होंने राजनीति से किनारा कर लिया.


वैसे सालों बाद 2016 में नीतीश बॉलीवुड में नजर आए. आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहन जोदाड़ो में ऋतिक रौशन के अंकल दुर्जन का किरदार नीतीश ने निभाया था. वैसे आप दुर्जन को देखकर शायद ही पहचान पाए होंगे कि ये वही कृष्ण हैं.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रामायण के राम.
रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म पहेली से की थी.~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
उन्होंने सावन को आने दो, सांच को आंच नहीं, और इतनी सी बात , हिम्मतवाला, दिलवाला, हथकड़ी और लव कुश जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है. अरुण गोविल को असली पहचान मिली राम

Recommended