नीमच जिले के 41 केन्‍द्रों पर समर्थन मूल्‍य पर गेहूं का उपार्जन कार्य शुरु

  • 4 years ago
नीमच जिले मे 41 खरीदी केन्‍द्रों पर 15 अप्रेल 2020 से समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी का कार्य प्रारम्‍भ हो गया है। कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे के  निर्देशानुसार खरीदी केन्‍द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। खरीदी केन्‍द्र पर तीन-चार किसानों को दोपहर पूर्व व तीन-चार किसानों को दोपहर बाद खरीदी केन्‍द्र पर उपज विक्रय के लिए आने हेतु एसएमएस कर बुलाया जा रहा है। जिससे कि खरीदी केन्‍द्रों पर भीड ना रहे।

Recommended