WHO की गाइडलाइंस पर पुलिस कर्मी तैयार कर रहे मास्क

  • 4 years ago
झाँसी। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रसाशन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। झाँसी पुलिस की पहल पर अब पुलिस लाइन में महिला और पुरुष सिपाही प्रतिदिन एक हज़ार मास्क तैयार कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा और जान की सुरक्षा करना है। लेकिन ये पहली बार है कि हम पुलिसवाले सिलाई मशीन पर बैठकर कोरोना से लड़ रहे सेनानियों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं,इससे एक संतुष्टि भी होती है कि हमारे द्वारा बनाये गए मास्क पूरे पुलिस विभाग में प्रयोग किये जा रहे हैं। मास्क की गुणवत्ता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह मास्क WHO द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही तैयार किये जा रहे हैं। मास्क का निर्माण सूती कपड़े से किया जा रहा है जिसमें तीन सुरक्षा परत हैं। सबसे अहम बात ये है कि इन मास्कों को आसानी से कीटाणु रहित किया जा सकता है।