Corona Update: India में मौजूद चमगादड़ की इन दो प्रजातियों में मिला Bat coronavirus | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
As the world grapples with the coronavirus pandemic, researchers have found the presence of a different kind of coronavirus -- bat coronavirus (BtCoV) -- in two bat species from Kerala, Himachal Pradesh, Puducherry and Tamil Nadu, according to a first of its study by the Indian Council of Medical Research (ICMR).

चिकित्सा अनुसंधान के भारतीय शोध पत्र में प्रकाशित इस शोध में यह दावा किया गया है कि इस बात के कोई साक्ष्य या शोध मौजूद नहीं कि चमगादड़ में पाया जाने वाला यह वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है। लेकिन चूंकि वायरस मिले तो इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता कि ये चमगादड़ ये महामारी नहीं फैला रहे। दरअसल चमगादड़ में कई तरह के वायरस रहते हैं और समय-समय पर ये इंसानों के लिए घातक साबित हुए हैं।

#Coronavirus #Lockdown #BatCoronavirus #ICMR