फतेहपुर: सदर हॉस्पिटल में बाहर से लिखी गई महंगी दवा से रोगी हुआ परेशान

  • 4 years ago
जहां एक तरफ लोगों में कोरोना संक्रमण का भय सता रहा है वहीं दूसरी तरफ सदर हॉस्पिटल में यहां पर कार्य कर रहे डॉक्टरों द्वारा बाहर से लिखी गई मंहगी दवाओं का खौफ रोगियों के चेहरे पर साफ तौर से झलक रहा है। हॉस्पिटल के महिला वार्ड में भर्ती हुई जनपद के उसरैना की यास्मीन और उसकी मां ने अपना दर्द कुछ इस तरह बताया।