Coronavirus : Donald Trump के Home Town Newyork में क्यों हो रही हैं इतनी मौतें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Superpower in the US is now twice as much as the devastation caused by the Corona virus in Europe. So far, 503,177 patients have been reported and 18,761 people have died. Since two days, 2000 people are dying and it is believed that the coming days are going to be more dangerous. New York is the United States of America with the highest number of deaths and the highest number of infections. Within two decades, New York has suffered the second biggest tragedy in history. After all, why has New York in America made Kovid-19 its biggest target.

कोरोना वायरस ने जितनी तबाही यूरोप में मचाई, उससे दोगुनी अब सुपरपावर अमेरिका में मचा रहा है। यहां पर अब तक 503,177 मरीज सामने आ चुके हैं और 18,761 लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिनों से 2000 लोगों की मौत हो रही है और माना जा रहा है कि आने वाले दिन और ज्‍यादा खतरनाक होने वाले हैं। न्‍यूयॉर्क, अमेरिका का वह राज्‍य है जहां पर सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं और सबसे ज्‍यादा संक्रमण फैला है। दो दशक के अंदर न्‍यूयॉर्क इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी त्रासदी झेल रहा है। आखिर क्‍यों अमेरिका के न्यूयॉर्क को ही कोविड-19 ने अपना सबसे बड़ा निशाना बनाया है।

#Coronavirus #Covid19 #America #NewYork