शिवराज निभा रहे भाजपा के सीएम की भूमिका, ऐसे नहीं भगा सकते कोरोना : पटवारी

  • 4 years ago
कोरोनावायरस इंदौर में लगातार अपना कहर बरपा रहा है। इंदौर ही नहीं प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में साढे सात करोड़ जनता सहित सभी अधिकारी कर्मचारी कोरोना को प्रदेश से भगाने के प्रयास में लगे हैं। इस महामारी से विजय पाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पक्षपात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों से बात की है, कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों से भी सीएम शिवराज ने चर्चा की है, लेकिन कांग्रेस से चुने हुए किसी भी जनप्रतिनिधि से सीएम शिवराज ने बात नहीं की है। जबकि कांग्रेस के नेता औऱ जनप्रतिनिधि भी इस विषम परिस्थिति में सरकार की सभी बात मान कर महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। पटवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री को इस तरह पक्षपात करना चाहिए, क्या एक मुख्यमंत्री का इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक है, संवेदनशील है ? उनके मुताबिक कोरोना को भगाने को लेकर जो बातें करना चाहिए, जो व्यवहार होना चाहिए, वह मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का नहीं है। पटवारी ने आरोप लगाया कि इतनी छोटी मानसिकता का व्यक्ति इस महामारी से नहीं लड़ सकता है। जनप्रतिनिधियों से बात करते समय पक्ष विपक्ष का ध्यान हटाकर सब से बात करना चाहिए।पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह का वर्तमान रवैया प्रदेश के मुख्यमंत्री के बजाए भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में सामने आ रहा है, जो बेहद निंदनीय है।

Category

🗞
News

Recommended