Coronavirus: Gujarat में अफवाह फैलाने वालों पर ऐक्शन, 273 लोग Arrest | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
More than 150 people have been booked in Gujarat for spreading rumors related to Corona virus. Also, the police has sent 273 people to lockup. Police-administration is constantly warning people not to spread rumors, despite this some social media users are not getting the hawk. On receiving such complaints, police have registered more than 150 cases across the state. Police has also arrested over 200 people.

गुजरात में कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने के आरोप में 150 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हुए हैं। साथ ही पुलिस ने 273 लोगों को हवालात भेजा है। पुलिस-प्रशासन लोगों को लगातार अफवाह न फैलाने की चेतावनी दे रहे हैं, बावजूद इसके कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बाज नहीं आ रहे। ऐसी शिकायतें मिलने पर राज्यभर में पुलिस ने 150 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

#Coronavirus #Gujarat #GujaratPolice