Indian Railway Lockdown :15 April से ट्रेन चली तो सफर से पहले पूरी करनी होंगी शर्तें |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After the order given by Prime Minister Modi to deal with the corona virus, complete lockdown continues till April 14 across the country. The decision of whether or not the lockdown will be extended on the coming April 14 has not been taken yet but the Railways have started preparing to operate. Between April 15 and 21, the railways have decided to run 45 trains at different places but no official announcement has been made yet. On the other hand, many passengers are allowed to board the train before the train is operational. Will have to work.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। आने वाली 14 अप्रैल को लॉकडाउन का विस्तार होगा या नहीं, इसका फैसला तो अभी तक नहीं लिया गया है लेकिन रेलवे ने परिचालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 से 21 अप्रैल के बीच रेलवे ने 45 ट्रेनों को अलग-अलग जगह पर चलाने का निर्णय लिया है लेकिन आधिकारिक रुप से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।वहीं दूसरी ओर ट्रेन परिचालन की स्थिति में ट्रेन पर चढ़ने से पहले यात्रियों को कई सारे काम करने होंगे।

#Coronavirus #IndianRailway #IndiaLockdown

Recommended