सुल्तानपुर: CO ने बिना मास्क लगाए ड्यूटी कर रहे बैंक कर्मियों को दी चेतावनी

  • 4 years ago
सुरकार ने देश मे कोरोना पाजिटिव पेशेंट की संख्या को देखते हुए लाकडाउन के संकेत दिए हैं। लेकिन पब्लिक से लेकर सरकारी कर्मी भी सरकार की एडवाइजरी को मानने के लिए तैयार नही। इस क्रम मे आज जब सुल्तानपुर सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह बैंक मे पहुंचे तो मैनेजर से लेकर स्टाफ तक बगैर मास्क आदि के ड्यूटी दे रहे थे। जिस पर सीओ ने उन सबको चेतावनी दी, और आगे के लिए हिदायत भी किया।

Recommended