कोरोना वायरस की मार से सबसे अधिक अलवर जिले के उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव

  • 4 years ago
कोरोना वायरस की मार से सबसे अधिक अलवर जिले के उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। प्रदेश में महत्वपूर्ण समझे जाने वाले अलवर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में चारों तरफ रौनक दिखाई देती थी। कभी किसी फैक्ट्री की शिफ्ट समाप्त होने पर बजने वाला भोपू थम गया है।
उद्योगों के बाहर सारे दिन चलने वाली चाय व समोसे की थड़ी तो वीरान हो गई है। इन उद्योगों में काम करने वाले हजारों श्रमिक अपने घरों को लौट गए हैं और हजारों श्रमिकों को उस दिन का इंतजार है, जब वह अपने काम पर जाएगा। द्वितीय विश्व युद्ध की घटना से बड़ी इस महामारी ने उद्योग जगत की कमत तोड़ दी है। ऐसे में बड़े उद्योगों को संभालने के लिए सरकार के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है। राजस्थान पत्रिका ने इसी को ध्यान रखते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई जिसमें प्रदेश स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्योग जगत के सामने आ रही समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इसी अभियान की कड़ी में अलवर जिले के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों ने कोरोना संकट के बाद हुए लॉक डाउन के बाद उनके सामने आई समस्याएं, उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार से कुछ अपेक्षाएं, सुझाव तथा कई मांग रखी।