Coronavirus संकट के बीच America-WHO में तकरार, Trump ने दी ये धमकी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
US President Donald Trump is an attacker on China for the devastation caused by the Corona virus epidemic worldwide. With this, he has accused the World Health Organization of supporting China, hiding the matter of corona virus. Now Donald Trump is constantly threatening to stop funding by the US to WHO and he has indicated that steps have been taken in this direction.

कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में जो तबाही मचाई है, उसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर हमलावर हैं. इसी के साथ उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन का साथ देने, कोरोना वायरस की बात छुपाने का आरोप लगाया है. अब डोनाल्ड ट्रंप लगातार अमेरिका के द्वारा WHO को दी जाने वाली फंडिंग रोकने की धमकी दे रहे हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि इस दिशा में कदम बढ़ाए जा चुके हैं.

Coronavirus #DonaldTrump #WHO