• 4 years ago
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच चुकी है, वहीं देशभर में अब तक 1071 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। देश में अब तक इस महामारी से 29 लोगों की मौत हो चुकी है तो 100 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है। इसी बीच महामारी से बचने के लिए देशभर में लगाए लॉकडाउन को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं। 21 दिन के लोकडाउन के बाद माना जा रहा है कि जून तक इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। देशभर में इन अफवाहों से लोग परेशान हैं, वहीं सरकार भी इस अफवाह के बाद अफरा—तफरी का महौल बढ़ने से परेशान है। अब सरकार ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर कहा है कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में खबरें देख—सुनकर हैरानी हो रही है। यह एक तरह का डर है, जो फैलाया जा रहा है।फिलहाल सरकार के पास 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं, जिसमें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बारे में बताया जा रहा है। अब राजीव गोबा ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।

Category

🗞
News

Recommended