699 रुपए में मिलेगा बिना Exchange के JioPhone.

  • 4 years ago
Reliance Jio ने पेश किया दिवाली ऑफर, 699 रुपए में मिलेगा बिना एक्‍सचेंज के JioPhone. रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एक और धमाका रिलायंस जियो ने मंगलवार को जियोफोन दिवाली 2019 ऑफर के नाम से क स्‍पेशल वन-टाइम ऑफर पेश किया है। जियो दशहरा और दिवाली के अवसर पर अपने 1500 रुपए कीमत वाले जियोफोन को केवल 699 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध कराएगी। रिलायंस जियो ने अपने एक बयान में कहा है कि बिना अपना पुराना फोन एक्‍सचेंज किए या कोई भी शर्त के बगैर यह 800 रुपए बचाने वाला आकर्षक ऑफर है। जियोफोन दिवाली 2019 ऑफर के तहत जियो फोन खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को जियो 700 रुपए का डाटा बेनेफि‍ट भी देगी। पहले सात रिचार्ज करने पर ग्राहकों को जियो 99 रुपए मूल्‍य का डाटा अतिरिक्‍त देगी। जियोफोन की कीमत में 800 रुपए की बचत और 700 रुपए मूल्‍य का डाटा के साथ प्रत्‍येक जियोफोन पर ग्राहकों को 1500 रुपए का फायदा होगा। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो यह सुनिश्चित करेगी कि एक भी भारतीय किफायती इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के फायदे से अछूता न रहने पाए। जियोफोन दिवाली गिफ्ट की पेशकश के जरिये हम इंटरनेट इकोनॉमी में अर्थव्‍यवस्‍था के सबसे निचले पायदान के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 1500 रुपए के निवेश के साथ शामिल होने का अवसर उपलब्‍ध करवा रहे हैं। याद रहे कि जियो फोन को 2017 में 1,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। बीते साल ही इसके लिए 501 रुपये का एक्सचेंज ऑफर आया था। लेकिन इस ऑफर में फोन को खरीदने के लिए आपको 1,095 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।