लॉकडाउन के तुरंत बाद रेलवे सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही दे सकता ट्रेन से सफर करने की इजाजत

  • 4 years ago
just-after-lockdown-railway-may-only-allow-healthy-passenger-to-travel-by-trai

नई दिल्ली- सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन भारतीय रेलवे 14 अप्रैल के बाद यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल करने की तैयारियों को लेकर विचार शुरू कर चुका है। क्योंकि, 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद यात्री सेवाएं दोबारा बहाल करने से पहले कई तरह की तैयारियों की जरूरत है, खासकर ऐसे समय में जब कोरोना वायरस का संक्रमण फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। जाहिर है कि भारतीय रेलवे को अपनी जिम्मेदारियों का पूरा एहसास है और उसे यात्री सेवाएं बहाल करने का आदेश मिलेगा तो वह यात्रियों की सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देना चाहेगा। इसलिए रेलवे के तमाम जोन के बड़े अधिकारी उन संभावनाओं और चुनौतियों पर विचार करने में लगे हैं, जो 14 तारीख के बाद उनके सामने आ सकते हैं। इसके लिए उनके पास कई तरह के प्रस्ताव हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहें, उन्हें ही फिलहाल यात्रा करने की अनुमति दी जाए।