5 April 9 Pm 9 Minute दीया जलाते वक्त करें इस मंत्र का जाप, देश का होगा भला | Boldsky

  • 4 years ago
Against the darkness of virus, Prime Minister Narendra Modi has requested to turn off the lights, lighting a flashlight of a candle, flashlight or phone for 9 minutes on Sunday night. On Sunday, the Prime Minister tweeted once again to remind people to light a lamp and candle in the fight against Virus. The Prime Minister said that if you are ready then retweet. In his third address on the Corona crisis, Modi had said that we have to awaken our superpower on April 5, so that the people present in the houses do not feel lonely during the lockdown.

वायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर लोगों को याद दिलाया कि कोरोना से लड़ाई में दीया और मोमबत्ती जलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप तैयार हैं तो री-ट्वीट कीजिए। मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।

#I9pm9minute #5April #PMModi