Lockdown के बीच India का Gold और Foreign exchange बड़ा बढ़ा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus has caused havoc all over the world. Lockdown is in force in many countries including India. Lockdown is on till 14 April in India. During this time everything is closed except some essential services. However, there is good news for India in the meantime. India's foreign exchange reserves have increased by $ 5.65 billion to reach the level of $ 475.56 billion in the week ended March 27.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लागू है. भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान कुछ जरूरी सेवाएं को छोड़कर सब कुछ बंद है. हालांकि इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

Recommended