राशन की घटतौली से बाज नही आ रहे दुकानदार, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ा रहे धज्जिय

  • 4 years ago
एक युनिट पर पांच की बजाय 4 किलो ही दे रहे राशन माधौगंज हरदोई प्रदेश के मुखिया भले ही लॉक डाउन के समय गरीब मजदूरों के मसीहा हो और गरीब मजदूरों, श्रामिक को भले ही रुपये व राशन खाद्यान्य निशुल्क विवरण करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। वही देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी सभी से मास्क लगाने व भीड़भाड़ न करने के लिये पूरे देश लॉक डाउन लगा रखा है। इसके साथ हरदोई जिले के जिलाधिकारी भी जिले के सभी कोटेदारों को सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से एक से डेंढ़ मीटर की दूरी बना कर राशन बांटने के आदेश जारी किए है और अंत्योदय कार्ड, जॉब कार्ड, मजदूर, श्रामिक को निशुल्क राशन बांटने के कोटेदारों को आदेश दिए है। जिसके बाद भी यहां हरदोई जिले के विकास खण्ड माधौगंज इलाके की ग्राम पंचायत सहिजना में कोटेदार संतोष कुमार सरकारी राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर रहें। इसके साथ ही गरीब मजदूरों को राशन कम देकर गरीबों के हक पर डांका डाल रहे है और समय से पहले अपनी दुकान बंद करके गरीब व असहाय वृद्ध लोगों को बार दौड़ा रहे है। ग्राम पंचायत सहिजना के कई कार्ड धारक एवं अंत्योदय कार्ड धारक, मजदूर, वृद्ध ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार संतोष प्रति यूनिट पर एक किलो कम देते है एवं अंगूठा न लगने का बहाना बनाकर वापस कर देते है व कुछ कहने पर गाली गलौज करके भगा देते है।