लॉक डॉउन के दौरान मेहंदीपुर बालाजी धाम को लेकर खास कवरेज

  • 4 years ago
कॉरौना महामारी के चलते विश्व भयभीत है।देश में लॉक डॉउन चल रहा है। इन सबके चलते एक समुदाय के लोग जमात के नाम पर। तो कहीं कही लॉक डॉउन को तोड़ धार्मिक स्थान पर एकत्रित होकर। लगातार नवाज के लिए एकत्रित हो रहे है।रोके जाने पर पत्थरबाजी एवं अभद्रता की बाते सामने अा रही है। इस समुदाय के कुछ लोग कॉरौना संक्रमण से भयभीत दिखाई नहीं पड़ रहे है। इसी दौरान हमारी टीम ने राजस्थान के बाला जी धाम का सर्वे किया। तो राजस्थान की सीमा में आते ही रोड पर आर्मी के ट्रकों का आवागमन भारी मात्रा में देखा गया। जगह-जगह पर पुलिसकर्मी लोगों को रोककर अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सीख देते हुए नजर आए। यहां भी लॉक टाउन का पूरा असर देखने को मिला। जहां पर राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन टीम और मेडिकल टीम का इंतजाम किया गया है। वही बालाजी धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को फिलहाल पूरी तरीके से रोक दिया गया है। जिससे कि भीड़ इकट्ठा ना हो पाए। हालाकि एक दो लोग फिर भी यहां पैदल पहुंचते जरूर नजर आए। जिन पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी पैनी निगाह बनाए हुए दिखाई दिए। यहां आने-जाने वाले लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत। लगातार एक गाड़ी में माइक से पुलिसकर्मियों द्वारा दी जा रही है। यहां मौजूद मेडिकल की टीम एक दो लोगों को सड़क पर देख जहा वापिस भेज रही है।तो वहीं सैनिटाइज भी कर रही है। बालाजी धाम के अंदर दो पुजारियों द्वारा आम दिनों की भांति पूजा की जा रही है। लेकिन फिलहाल लाखो की आने वाली भीड़ को पूरी तरह रोक दिया गया है।और मंदिर की सुरक्षा में तैनात कुछ मंदिर के भक्त। सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े हर ऐसे व्यक्ति को वापिस भेजने में लगे है।जो अनजाने में एक दो लोग पैदल मार्ग से पहुंच रहे है। मंदिर पुरी तरह लॉक डॉउन के तहत बंद दिखाई पड़ रहा है। वहीं यहां होटलो पर काम करने वाले लोग होटल बंद होने के कारण पैसे ना मिलने पर पुलिसकर्मियों के सहारे अपने जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर दिखाई दे रहे हैं।


Recommended