Asaduddin Owaisi का अजीबो-गरीब बयान, Corona से मरने वालों को बताया शहीद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona has spread to more than 180 countries around the world. More than 10 lakh people have been infected with this virus, while this figure of death has reached 69 in India. The number of people infected here has crossed 2500. At the same time, politics has also started on this matter. AIMIM leader Asaduddin Owaisi has said that the status of those who died from Corona should be equal to the martyr. Asaduddin Owaisi said that those who died due to corona virus are all martyrs.

कोरोना दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इस वायरस से 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं भारत में मौत का ये आंकड़ा 69 पहुंच गया है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 2500 के पार चली गई है. वहीं इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना से मरने वालों का दर्जा शहीद के बराबर होने की बात कही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जिन लोगों की मौत हो रही है, वो सभी शहीद है।

#Coronavirus #AsaduddinOwaisi #oneindiahindi

Recommended