अमेठी: जिलाधिकारी ने कोरनटाईन सेंटर में आए 6 लोगों का जाना हाल

  • 4 years ago
मलिक मोहम्मद भारतीय इण्टर कॉलेज जायस में बनाए गए कोरनटाईन सेंटर में आए 6 लोगों का हाल जानने जिलाधिकारी अरुण कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। अपने साथ लाए हुए भोजन के पैकेट को सभी 6 लोगों में बांटा। भोजन का पैकेट देने के पहले सभी लोगों का हांथ धुलकर उन्हें सेनेटाइज किया गया फिर सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाकर ही उन्हें पैकेट बांटा गया व किसी को भी सेंटर छोड़कर न जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस समय जिले में 250 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सभी का परीक्षण कर रही है। अभी कुछ ही देर में यहां भी टीम पहुंचकर इनका भी परीक्षण करेगी। फिलहाल बाहर से आए हुए सभी लोगो को 14 दिन कोरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।