Lockdown: 6 फीसदी से भी ज्यादा होगा Fiscal deficit, Fitch ने बढ़ाई सरकार की चिंता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India's fiscal deficit in 2020-21 may shoot up to 6.2 per cent of the GDP from 3.5 per cent government estimate as a fallout of the Covid-19 economic stimulus package, Fitch Solutions said on Wednesday.

फिच के मुताबिक भारत का राजकोषीय घाटा 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद के 6.2 फीसदी तक जा सकता है जबकि सरकार ने इसके 3.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. एजेंसी ने कहा, ‘‘हम भारत के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान वित्त वर्ष 2020-21 में संशांधित कर जीडीपी का 6.2 फीसदी कर रहे हैं जबकि पूर्व में हमने इसके 3.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. यह बताता है कि सरकार अपने 3.5 फीसदी लक्ष्य से चूकेगी. ’’

#Coronavirus #COVID-19 #FiscalDeficitofIndia #Fitch