Corona संकट के बीच PM Modi कल सभी राज्यों के CM से करेंगे बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The increase in the number of Corona patients in the country has intensified from state to center. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi will discuss video conferencing with the Chief Ministers of all states on Thursday i.e. April 2. During this time he will take stock of the preparations of the states to deal with Kovid-19. At the same time, we will also hear from Chief Ministers about the problems and problems facing their state.

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से राज्य से लेकर केंद्र तक में हलचल तेज है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि दो अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में आ रही दिक्कतों और परेशानियों को भी सुनेंगे.

#Coronavirus #Covid19 #PMModi