मुज़फ्फरनगर: कोरोना पर कैद, 63 लोगों को घर में किया गया क्वारंटाइन

  • 4 years ago
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में त्राहि त्राहि मचा रहा है। जिसको लेकर देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया हुआ है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के जिला प्रशासन ने शासन के आदेश पर मीरापुर क्षेत्र में बाहरी जनपद या राज्य से आ रहे लोगो को होमकोरांटाइम करने के लिए एक जगह सुनुश्चित की है। इस जगह में 400 लोगो को होमकोरांटाइम करने की कैपसिटी है। कल से अब तक जिला प्रशासन ने यहाँ लगभग 190 लोगो को अपनी निगरानी में होमकोरांटाइम कर रखा है। यहाँ पर जिला प्रशासन ने इन लोगो के लिए खाने पीने और मैडिकल की सभी व्यवस्था की है। लेकिन यहाँ पर भी हालत ये है ,की यहाँ पर भी लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है। जिससे इस वॉयरस के और फैलने का ख़तरा भी बना हुआ है। लेकिन हॉल ही में यहाँ जो लोग रह रहे है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वॉयरल की है। जिसमे ये सभी जिला प्रशासन पर खाने रहने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी भी दे रहे है। जबकि आलाधिकारी इन सभी आरोपों को एक सिरे से नकार कर खाने पीने और मेडिकल की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कह रहे है। 

Category

🗞
News

Recommended