Nizamuddin Markaz : Delhi Police ने मरकज को दी थी चेतावनी, जारी किया वीडियो | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Nearly two thousand people, who have come to join the market of Tabligi Jamaat of Nizamuddin in Delhi, have been stirred up after the danger of spreading the infection of Corona across the country. Meanwhile, the Delhi Police released a video and made it clear that there People had already been warned to evacuate Markaz as soon as possible. But even after this, Markaz was not evacuated. Let me tell you that Islamic preachers came from 19 states and 16 other countries in the country. Of these, about 200 people have seen symptoms of corona.

दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने आए करीब दो हजार से देशभर में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक विडियो जारी कर यह साफ कर दिया कि वहां के लोगों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वे जल्द से जल्द मरकज को खाली करे। लेकिन इसके बाद भी मरकज को खाली नहीं कराया गया. बता दें कि मरकज में देश के 19 राज्यों और 16 अन्य देशों से इस्लामिक प्रचारक आए थे। इनमें से करीब 200 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं।

#Lockdown #TablighiJamaatMarkaz #DelhiPolice