Coronavirus का कहर जारी, Health Ministry ने बताया क्यों बढ़ रहे हैं Positive Cases | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The government has held people responsible for the increase in the number of patients of Corona. In a press conference on Tuesday, Joint Secretary of the Health Ministry Luv Agarwal said that we all have to come together to fight against Corona. We have to fight together. He also said that cases are increasing due to lack of support from the people.

कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के लिए सरकार ने लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए हम सबको साथ आना होगा. हमें साथ लड़ना होगा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi

Recommended