घर में ऐसे करें सामान को स्टोर, देखिए स्नैक्स का पैक, दुबारा पैक करने का जुगाड़

  • 4 years ago
कोरोना के चलते भारत में लॉकडाउन है, लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। लोगों ने कुछ दिनो ंका राशन खरीद कर रख लिया है ताकि कोई परेशानी न हो। ऐसे में यदि सामान खराब हो जाए तो बड़ी मुसीबत आ सकती है, लेकिन सुरभी मनोचा चौधरी का यह वीडियो आपकी मुश्किल आसान करने में काफी मददगार है। इस वीडियो में सुरभी बता रही है कि कैसे आप घर के सामान को संभाल कर रख सकते हो, देखिए स्नैक्स का पैक, दुबारा पैक करने का जुगाड़।