गोंडाछ सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने राहगीरों में किया लंच पैकेट का वितरण

  • 4 years ago
गोंड़ा में लॉकडाउन के दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए अब समाज के तमाम लोग निकल कर आगे आ रहे हैं। कटरा बाईपास नेशनल हाईवे पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने हाईवे से गुजर रहे जरूरतमंदों में लंच पैकेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में हम सभी को जो भी संभव जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। आज हजारों की संख्या में लोग दिल्ली, नोएडा,  लखनऊ जैसे शहरों से लोग पैदल ही घरों के लिए निकल रहे हैं। हमें आसपास से गुजर रहे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए।