औरैयाः मालगाड़ी में छिपकर विहार जा रहे 46 मजदूरों को रेलवे ने पकड़ा

Bulletin

by Bulletin

2 views

औरैया के मालगाड़ी में छिपकर विहार जा रहे 46 मजदूरों को रेलवे ने पकड़ा हाै। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए हजारों मजदूर अपने घर वापसी को लेकर तरह-तरह के जुगाड़ से घरों तक पहुंचने में लगे हुए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब औरैया के फफूंद स्टेशन पर बिहार जा रही मालगाड़ी के एक वैगन में 46 मजदूरों को आरपीएफ ने सूचना के बाद उतार लिया। यह सभी मजदूर चोरी छुपे मालगाड़ी के डिब्बे में बैठकर गाजियाबाद से बिहार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे ऐसे हजारों मजदूर लॉक डाउन के कारण न सिर्फ बेरोजगार हो गए बल्कि बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। जिसके बाद दो वक्त की रोटी और भविष्य अंधेरे में होता देख इन सभी ने न सिर्फ घर पहुंचने की ठानी बल्कि चोरी छुपे मालगाड़ी के अंदर बैठकर बिहार के लिए जा रहे थे। लेकिन फफूंद में रेलवे के अधिकारियों ने सूचना के बाद सभी को उतार लिया और इन सभी की कोरोना संक्रमण को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। जिसमें किसी भी मजदूर में कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर रेलवे प्रशासन द्वारा इन्हें घर वापसी के लिए इंतजाम करते हुए बिहार के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं कई दिनों से भूखे मजदूरों को रेलवे प्रशासन के द्वारा भोजन और पानी की व्यवस्था भी कराई गई। रेलगाड़ी में पकड़े गए मजदूरों ने बताया कि मकान मालिक द्वारा उनसे अपना कमरा खाली करा दिया गया और कहा गया की वह लोग अब यहां नहीं रह सकते, जहां जाना चाहे वहां जाएं। इसलिए मजबूरी में उन लोगों द्वारा यह कदम उठाना गया।