Coronavirus: PMO की सीधी नजर, Emergency से निपटने के लिए बनाए 10 groups | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
To deal with the corona virus, it is being kept under direct watch from the office of Prime Minister Narendra Modi. The strategy to deal with every emergency is constantly being reviewed from there. Prime Minister Modi's Principal Secretary Dr. PK Mishra has led the review meeting in the PMO today. They have formed 10 groups to deal with different types of emergencies.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से सीधी नजर रख रही जा रही है। वहां से लगातार हर आपात स्थिति से निपटने की रणनीति की समीक्षा की जा रही है। पीएमओ में आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा ने समीक्षा बैठक की अगुवाई की है। उन्होंने अलग-अलग तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए 10 ग्रुप बनाए हैं।

#Coronavirus #PMModi

Recommended