Coronavirus की पहली तस्वीर सामने आई,India के पहले patient से लिया गया था नमूना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today the whole world is infected with Corona. In such a situation, the scientists of the National Institute of Virology of the Indian Council of Medical Research, Pune, have revealed pictures of the corona virus for the first time. This image is taken with the help of transmission electron microscope imaging. They have been shown in the latest edition of the Indian Journal of Medical Research. This picture is taken from a sample taken from the neck of India's first Corona positive patient.

कोरोना से आज पूरी दुनिया संक्रमित है. ऐसे में पुणे स्थित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक पहली बार कोरोना वायरस की तस्वीरें सामने लाए हैं. ये इमेज ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग की मदद से ली गई है. इन्हें इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के लेटेस्ट एडिशन में दिखाया गया है. यह तस्वीर भारत के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के गले से लिए गए सैंपल से ली गई है.

#Coronavirus #Covid19