सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोरोना से बचाने का अनेखा आइडिया, 'सैनिटाइजर पेन' करेगा आपकी मदद

  • 4 years ago
idea-of-saving-corona-from-social-media-went-viral-sanitizer-pen-will-help-you

नई दिल्ली। कोरोना वयारस के संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश इन दिनों का काफी वायरल हो रहा है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से या उसके द्वारा छूए गए किसी वस्तु के संपर्क में आने से फैलता है। ऐसे में अनजाने में कई लोग में उस वस्तु को छू लेते हैं जो संक्रमित होती है जिससे यह वायरस दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है। जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे थे उसमें ऐसे ही खतरों से बचाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका बताया गया है।