Coronavirus का नया गढ़ बना अमेरिका, मरीजों के मामले में चीन को पीछे छोड़ा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Super Power America has overtaken China and Italy to the corona virus-infected patients. On Thursday, the number of patients infected with the corona virus in the US reached 85,390, which is more than the stronghold of the epidemic, China. In the United States, more than 1200 people have lost their lives due to this epidemic.

सुपर पावर अमेरिका चीन और इटली को पीछे छोड़ते हुए कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों के मामले में सबसे आगे निकल गया है। गुरुवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 85,390 पहुंच गई जो इस महामारी के गढ़ चीन से भी ज्‍यादा है। अमेरिका में अब तक 1200 से ज्‍यादा लोग इस महमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

#Coronavirus #US #China

Recommended