Rahul Gandhi का Tweet, Coronavirus से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के बताए रास्ते | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rahul Gandhi advised a comprehensive package for daily wagers, MGNREGA workers, factory workers, unorganised workers, fishermen and farm labourers,” Surjewala said. He asked when the doctors, nurses and health workers will have adequate protection and how many isolation beds and ventilators are available in the country and where.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मजदूरों और व्यापारियों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने लिखा कि व्यापार ठप है इसलिए व्यापारियों को टैक्स छूट दी जाए.इसके अलावे उन्होंने छोटे-बड़े व्यापारियों को आर्थिक सहायता के साथ ठोस सरकारी आश्वासन देने की सलाह दी है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिहाड़ी मजदूरों को मुआवजा देने की मांग की थी.

#CoronavirusLockdown #coronavirus #indialockdown #RahulGandhi