Coronavirus: Central government का बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus: Center's major decision, NPR adjourned sine die. The National Population Register i.e. NPR has been postponed indefinitely. Several states were to begin the NPR process from 1 April. But assessing the rising infection of corona virus and its potential dangers, the Ministry of Home Affairs has said that the process of updating NPR is postponed until further orders.

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर को केंद्र सरकार ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. एनपीआर की प्रक्रिया कई राज्य 1 अप्रैल से शुरू करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसके संभावित खतरों का आकलन करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है.

#Coronavirus #NPR #Adjourned