मंदसौर: दुर्लभ जाति का उल्लू वन विभाग ने पकड़ा

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के भानपुरा वन विभाग द्वारा देवीलाल धाकड़ लौटखेडी के वहां से एक लांग हंड्रेड दुर्लभ प्रजाति का उल्लू वन विभाग की टीम ने पकड़ा। ऐसा बताया जाता है कि यह उल्लू 500 साल पुराना है, साउथ एशिया में पाया जाता था। अब इसकी प्रजाति भारत में भी पाए जाने लगी है। यह उल्लू बहुत कम है, वन विभाग की टीम को जैसे ही पता चला कि एक उल्लू लौटखेडी में घायल अवस्था में है, उसे वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर लाया गया। वन विभाग की टीम द्वारा बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है, जो दिवाली नवरात्रा में जादू टोने के काम आता है। और इस उल्लू की प्रजाति भारत में बहुत कम पाई जाती है। हमने इसका प्राथमिक इलाज करने के बाद इसे गांधीसागर अभ्यारण में जाकर छोड़ने का निर्णय लिया है।

Recommended