IPL 2020: BCCI set to face a loss of Rs 3849 crore due to cancellation | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amid rising coronavirus cases in India, the Indian Premier League (IPL) 2020 has been postponed till April 15. Originally, the league was to be played between March 29 and May 24. There is now speculation over possible cancellation of the event in the wake of clamour from some quarters. Business Today has claimed that if this year's games are cancelled altogether, it could cost the BCCI a whopping Rs 3,869.5 crore.

कोरोनावायरस की चपेट में पूरा विश्व है. इस जानलेवा वायरस ने सभी देशों के लोगों को घरों में घुसने पर मजबूर कर दिया है. चार लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हो चुके हैं. लाखों जाने जा चुकी है. दुनिया भर के सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स बंद हो चुके हैं. या फिर स्थगित कर दिए गए हैं. टोक्यो ओलम्पिक को अगले साल के लिए खिसका दिया गया है. इसी तरह भारत में आईपीएल होने वाला था. 29 मार्च से आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने वाला था. लेकिन, कोरोनावायरस की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों की कुल राशि पर नजर डाले तो ये करीब 358 करोड़ रुपये हैं.

#IPL2020 #IPL #BCCI