The country’s leading automakers, including Maruti Suzuki India (MSI), Mahindra & Mahindra and Honda Cars, on Sunday announced suspension of manufacturing activities across plants in the wake of the coronavirus outbreak in the country.
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में तुरंत प्रभाव से उत्पादन कार्य रोक दिया. वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भी 31 मार्च तक देश में स्थित अपने दो कारखानों में गतिविधियां बंद रखने की घोषणा की है. इसी प्रकार महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने भी महाराष्ट्र में अपने सभी विनिर्माण गतिविधियों को अगले आदेश तक निलंबित रखने की घोषणा की है.
#Coronavirus #Maruti #Honda #Mahindra
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने गुड़गांव और मानेसर कारखानों में तुरंत प्रभाव से उत्पादन कार्य रोक दिया. वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भी 31 मार्च तक देश में स्थित अपने दो कारखानों में गतिविधियां बंद रखने की घोषणा की है. इसी प्रकार महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने भी महाराष्ट्र में अपने सभी विनिर्माण गतिविधियों को अगले आदेश तक निलंबित रखने की घोषणा की है.
#Coronavirus #Maruti #Honda #Mahindra
Category
🗞
News