झाँसी: व्यापार मण्डल और नगरपालिका ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर किए पर्चे वितरण

  • 4 years ago
व्यापार मण्डल और नगर पालिका ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर किये पर्चे वितरण मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा रानीपुर में व्यापार मण्डल एवं नगर पंचायत रानीपुर के अधिकारी- कर्मचारी एवं पार्षद गणों द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में कस्बा वासियों को जागरुक किया गया। साथ ही जागरुकता के चलते लोगों को इसके बचाव से सम्बन्धी सावधानियों के पर्चे का वितरण किया गया। जिससे इस भीषण वायरस का कोई शिकार न हो जाये। और लोग इससे दूर-दूर तक सुरक्षा की दृष्टि से बने रहे। इस मौके पर व्यापार मण्डल से लखन, अनुराग गुप्ता, मुकेश गुप्ता, परितोष गुप्ता, चेनू गुप्ता, लकी श्रोत्रिय, नीरज, विनोद गुप्ता के साथ नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी रामवदन यादव, लिपिक देवन्द्र , पार्षद प्रदीप गुप्ता, राजाराम कुशवाहा, दीपक खरे, रामकुमार बमुरिया, राजू आर्या, संजू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।