Saurabh Netravalkar : Team India's young sensation who captains USA Cricket Team|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The six-foot-tall left-arm seamer was India’s highest wicket-taker in the team’s ill-fated U-19 World Cup campaign in 2010. Two of his notable victims were England’s future captain Joe Root and Pakistan’s turbulent opener Ahmed Shehzad. Three years later, Netravalkar played his only Ranji Trophy game for Mumbai against Karnataka and claimed three wickets. Now, Saurabh Netravalkar is captaining USA side.

टीम इंडिया के लिए खेलना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. लाखों करोड़ों क्रिकेटर ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं. मगर, टीम इंडिया में खेलते ही कितने खिलाड़ी हैं. मात्र 11 और बाकी के चार खिलाड़ी बेंच पर बैठकर अपने मौकों को इन्तजार करते हैं. भारत के लिए खेलने का सपना बस सपना ही बनकर रह जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में जिन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व तो किया. मगर, आगे टीम में कभी मौका नहीं मिला. इसलिए, दूसरे देश जाकर अब वहां का कप्तान बन गया है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सौरभ नेत्रावलकर की.

#SaurabhNetravalkar #TeamIndia #USACricketTeam

Recommended