Cheteshwar Pujara slams critics over his batting technique and NZ Tour | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cheteshwar Pujara said, "You can’t bat for social media. Many of them don’t understand my game and Test cricket because they see more white-ball cricket. Talking about India’s tour of Australia and his batting and approach, he said that innings made people notice him and it gave him recognition. Cheteshwar Pujara was flopped during new zealand tour. He failed to score much in Test series.

टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. चेतेश्वर पुजारा ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि वो किसी का दिल बहलाने के लिए बल्लेबाजी नहीं करते हैं. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रही थी. न चेतेश्वर पुजारा चले और न ही विराट कोहली. कोहली के लिए तो पूरा दौरा ही खराब गया था. इतना ही नहीं, खुद विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पुजारा की बैटिंग पर इशारों-इशारों में ही सवाल उठाए थे. कोहली ने कहा था कि स्ट्राइक रोटेट करने की आवश्यकता है. ज्यादा डिफेंसिव होने की वजह से टीम दबाव में आ जाती है. खैर, दौरे के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए पुजारा ने सारे सवालों के जवाब दिए.

#CheteshwarPujara #NZvsIND #ViratKohli

Recommended