मुज़फ्फरनगर: यूपी में दंगा चाहिए या शांति - साध्वी प्राची

  • 4 years ago
मुजफ्फरनगर में अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से पहुंची विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने दिल्ली में हुई हिंसा पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली की हिंसा एक सोची-समझी साजिश थी। हिंदुस्तान के अंदर कुछ दंगाई, कुछ जिहादी लोग हिंदुस्तान को जलाना चाहते हैं। ताहिर हुसैन उसका ताजा सबूत है मुझे कुछ ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है। लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर उतारने के हाई कोर्ट के आदेश पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि सरकार का बहुत सराहनीय कदम है।  सरकार को किसी भी कीमत पर दंगाइयों के फोटो नहीं उतारने चाहिए और उत्तर प्रदेश के सभी बुद्धिजीवी लोगों से मैं यह निवेदन करना चाहती हूं कि मिलोर्ड से पूछें कि उत्तर प्रदेश में शांति चाहिए या दंगा चाहिए, अगर आपको दंगा चाहिए तो फोटो उतरवा दीजिए, अगर शांति चाहिए तो जो सरकार कर रही है ठीक कर रही है। अगर आप दंगाइयों के फोटो उतरवाना चाह रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप दंगाइयों के साथ हैं। यूपी की तर्ज पर दिल्ली में भी दंगाइयों से वसूली की जानी चाहिए, तभी इन दंगाइयों के हौसले पस्त हो सकते हैं। दिल्ली में इतना बड़ा बवाल किया है दंगाइयों ने, हिंदुस्तान की छवि को खराब करने का कुछ जिहादियों का यह एक षड्यंत्र था। दिल्ली में IB के जवान की निर्मम हत्या की गई है। यही इन जिहादियों को सिखाया जाता है और जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा।