Delhi Violence: PFI President - Secretary गिरफ्तार, Shaheen bagh में फंडिंग का आरोप | वनइंडिया

  • 4 years ago
The Special Cell of the police investigating the Delhi violence cases has arrested the Popular Front of India (PFI) President Parvez Ahmed and Secretary Ilyas. They are accused of inciting Delhi violence. Both are being questioned. This inquiry is also being done regarding funding. The police claim that Ilyas had provided funds to the people of Shaheen Bagh. Ilyas is a resident of Shiva Vihar in Delhi. Earlier, a special cell of Delhi Police arrested a person named Danish.

दिल्ली हिंसा मामलों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के प्रेसिडेंट परवेज अहमद और सेक्रेटरी इलियास को गिरफ्तार किया है. इन पर दिल्ली हिंसा भड़काने का आरोप है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. यह पूछताछ फंडिंग को लेकर भी हो रही है. पुलिस का दावा है कि इलियास ने ही शाहीन बाग के लोगों को फंड उपलब्ध कराया था. इलियास दिल्ली के ही शिव विहार का रहने वाला है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दानिश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.

#DelhiViolence #CAAProtest #PFI