Scindia को समय न देने के सवाल पर बोले Rahul- उनके लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rahul Gandhi, on reports that Jyotiraditya Scindia tried to meet him but was denied an appointment, said today that he was the only leader in the Congress who could meet him any time."He is the only chap in Congress who could walk into my house anytime," Rahul Gandhi was quoted as telling news agency ANI.

समय न देने के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य ही केवल ऐसे थे जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे. वे मेरे साथ कॉलेज में भी रहे हैं. कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया की गिनती राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में होती थी. प्रियंका गांधी से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे संबंध रहे हैं.

#RahulGandhi #JyotiradityaScindia #KamalNath

Recommended