खाद्य विभाग की टीम को बेकरी संचालक ने बनाया बंधक

  • 4 years ago
होली के पर्व को देखते हुए रविवार को थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत नेशनल बेकरी पर खाद्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जब खाद्य विभाग के फ़ूड इंस्पेक्टर ने बेकरी में मौजूद पदार्थों का नमूना भरने का प्रयास किया तभी बेकरी संचालक की उनसे झड़प हो गई। फ़ूड इंस्पेक्टर का आरोप है कि जब वह बेकरी में मौजूद चीजों का नमूना भर रहे थे इसी दौरान बेकरी कर्मियों ने उन पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने उन पर चाकू से वार करने का भी प्रयास किया और पूरी टीम को बेकरी के अंदर ही बंधक बना लिया। वहीं सूचना मिलते ही एडीएम सीओ सिटी संग्राम सिंह और थाना नवाबाद पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंचे। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम को छुड़ाया जा सका।