कौन करना चाहता था सायरा बानो से शादी ?

  • 4 years ago
बॉलीवुड में अमिट छाप छोड़ चुके राजेंद्र कुमार एक बॉलीवुड अभिनेता थे... जो कि दिल्ली के एक छोटे से कमरे में रहते हुए बॉलीवुड में जब उतरे... तो पूरे जगत में अपना लोहा मनवा लिया... राजेंद्र कुमार ने साल 1950 में अपने करियर की शुरूआत की... चार दशकों से अधिक के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में दिखाई दिए... और फिल्मे ऐसी की जिसने भी देखी उसने उनकी जमकर सराहना की... लगातार सुपरहिट्स की उनकी लकीर ने उन्हें जुबली कुमार का शोभायमान बना दिया। उन्हें 1960 के दशक के सबसे सफल बॉलीवुड सितारों में से एक माना जाता था... चारों ओर राजेंद्र कुमार ने अपने सुपरहिट्स फिल्मों को लेकर एक अलग छाप छोड़ दी... फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तो राजेंद्र कुमार ने छड़ी ही लगा थी.. एक के बाद सुपरहिट्स फिल्म को लेकर... जिसके बाद भारत सरकार ने उन्हें 1969 में पद्म श्री से सम्मानित किया...