कोरोना वायरस का खौफ: मुंह पर मास्क लगा घरों से निकल रहे लोग

  • 4 years ago
कैराना। कोरोना वायरस के खौफ को लेकर लोग मुंह पर मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही है। शामली जिले में भी कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। वहीं, कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग खुद सतर्कता बरत रहे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगा रहे हैं, ताकि वायरस से वे बचे रहे हैं। शुक्रवार को कैराना में मास्क लगाकर लोग सड़कों से गुजरते हुए देखें गए। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी सावधानियां बरतने को कहा गया है। अस्पतालों में डॉक्टर मास्क लगाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।